ईनाणी हत्याकांड का मुख्य आरोपी 'संत' रमताराम अब भी फरार, पुलिस ने घोषित किया 10 हजार का इनाम


​चित्तौड़गढ़। शहर में पिछले साल हुए बहुचर्चित कूरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब ईनाम का दांव खेला है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर मुख्य साजिशकर्ता संत रमताराम की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

​क्या था पूरा मामला?

​पिछले साल 11 नवंबर को चित्तौड़गढ़ शहर में दिन-दहाड़े कूरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। पुलिस ने मामले की तह तक जाते हुए अब तक दो महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं:

​मनीष दुबे (शूटर): बनारस निवासी शूटर जिसने गोली चलाई थी।

​संत भजनाराम: पाली निवासी, जो इस पूरी साजिश में शामिल था।

​फरार आरोपी की तलाश तेज

​कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम के अनुसार, घटना का मुख्य सूत्रधार संत रमताराम 23 नवंबर से लगातार फरार चल रहा है। पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन शातिर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। अब इनाम घोषित होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मुखबिर तंत्र और आमजन की सूचना से आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सकेगा।

​प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

​भीलवाड़ा हलचल: अपराध और कानून व्यवस्था से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Next Story