हथकढ़ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश, 10 हजार लीटर वॉश व 4 भट्टियों को किया नष्ट

हथकढ़ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश, 10 हजार लीटर वॉश व 4 भट्टियों को किया नष्ट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने हथकढ़ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर दस हजार लीटर वॉश और 4 भट्टियों को नष्ट कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से आसींद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

आसींद पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल के ग्राम रूणारेल के जंगल में दबिश दी। जहां बड़े पत्थरों की ओट में छिपाकर रखे प्लास्टिक के ड्रमों में भरी वॉश मिली। करीब दस हजार लीटर वॉश और 4 भट्टियों को नष्ट कर दिया।

Next Story