जयपुर में शर्मनाक: 12 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया रेप, दो महीने बाद हरियाणा से गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। एक 59 वर्षीय बुजुर्ग पड़ोसी ने मासूम को अकेला पाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सामान लेने निकली थी बच्ची, आरोपी ने कमरे में ले जाकर किया गलत काम
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि घटना 23 नवंबर की है। पीड़ित बच्ची सुबह के समय घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकली थी। रास्ते में आरोपी ने उसे अकेला देखा और उसका मुंह दबाकर जबरन उठाकर एक कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों को देखते ही हुआ फरार
जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को आरोपी के साथ देखा है। जब परिजन ढूंढते हुए बताए गए कमरे पर पहुंचे, तो आरोपी उन्हें देखकर मौके से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
दो महीने बाद हरियाणा में चढ़ा पुलिस के हत्थे
वारदात के बाद आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस की एक विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी का पीछा किया और दो महीने से फरार चल रहे इस आरोपी को अंततः हरियाणा से धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की अन्य कड़ियों को जोड़ा जा सके।
अपराध, कानून व्यवस्था और क्षेत्र की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
