बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने फिर खोला मोर्चा, 12 ट्रैक्टर -ट्रॉली, 2 जेसीबी व कार जब्त, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। बजरी माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। एक ही दिन में पुलिस ने 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 जेसीबी व एक कार जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपित पुलिस की आवाजाही पर निगाह रखे हुये था।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि भैंसा कुंडल क्षेत्र स्थित बनास नदी क्षेत्र में पुलिस ने दबिश दी। जहां से 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 2 जेसीबी बजरी खनन करते मिली। पुलिस ने इन वाहनों के साथ ही एक कार को भी जब्त किया, जिसका उपयोग भूरालाल जाट पुलिस की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कर रहा था। पुलिस ने भूरा लाल को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह सदर थाना प्रभारी आईपीएस प्रोबेशर उषा यादव ने कालसांस इलाके से अल सुबह बजरी परिवहन में लगी चार ट्रैक्टर-ट्रॉली, जबकि रायपुर थाना इलाके के पारतीपुरा चौराहा क्षेत्र से डीएसपी ने बजरी परिवहन करती तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। अचानक पुलिस कार्रवाई से एक बार फिर बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।
