भीलवाड़ा में शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

भीलवाड़ा में शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
X



भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

प्रतापनगर थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को संग्रामपुरा बनेड़ा निवासी और वर्तमान में बाबा धाम क्षेत्र में रहने वाले मुकेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 5 दिसंबर को उन्होंने अपनी बाइक गंगापुर चौराहा स्थित सिद्धि प्लाजा की पार्किंग में खड़ी की थी। शाम को वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक पहले पार्किंग में रैकी करता हुआ और फिर बाइक चोरी कर ले जाता हुआ नजर आया। इसके आधार पर पुलिस ने अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ला निवासी दीपक खटीक उर्फ दीपसा पुत्र शिवराज खटीक को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भीलवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में कई बाइक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अब तक 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Next Story