एंबुलेंस में 20 किलो पोस्त तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

एंबुलेंस में 20 किलो पोस्त तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
X


श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को एंबुलेंस में अवैध पोस्त तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में सब-इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह की टीम ने आज सुबह मारुति सुजुकी ईको एंबुलेंस (PB 06 BC 8024) को रोककर तलाशी ली।

तलाशी में संदीप सिंह (32) पुत्र जरनैल सिंह, निवासी ठठीभाई, तहसील बाघा पुराना, जिला मोगा (पंजाब), कुलविंदर सिंह (24) पुत्र मंगल सिंह, निवासी हरिपुरा, और कोमल सिंह (18) पुत्र जसकरण सिंह, निवासी दीनगढ़, तहसील संगरिया, जिला हनुमानगढ़ के कब्जे से कुल 20 किलो 800 ग्राम अवैध पोस्त छिलका बरामद हुआ।

तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम पचार, सिपाही चंद्रविजय, सुरेंद्र सांखला, कृष्णसिंह और जीतराम ने विशेष भूमिका निभाई। मामले की आगे की जांच सब-इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।

भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा

Next Story