IPL में बेटिंग: मुंबई इंडियंस की टीम की 219.66 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल मैच के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े एक मामले में अजमेर में एक वेयर हाउस, फ्लैट और जमीन जब्त करने की कार्रवाई की है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन राज्यों के पांच शहरों में 219.66 करोड़ की अचल संपत्तियां जब्त की हैं। फेयरप्ले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई 22 नवंबर को करना बताया जा रहा है।

इस बारे में सोमवार को ईडी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस बयान में जानकारी दी गई है कि ईडी ने आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम की 219.66 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं। चल संपत्तियां डीमेट खातों के रूप में हैं। जबकि अजमेर में जमीन, फ्लैट और वेयरहाउस जब्त किया गया। वहीं गुजरात कच्छ, मुंबई, ठाणे और दमन में भी संपत्तियां सीज की गई हैं।

Next Story