ऑनलाइन जुआ सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपी गिरफ्तार

X

सिरोही।

ऑनलाइन जुआ और सट्टे के खिलाफ सिरोही पुलिस ने बड़ी अंतर्राज्यीय कार्रवाई करते हुए 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला मुख्यालय की विशेष टीमों, रेवदर वृत्त और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेवदर क्षेत्र में एक खेत पर बने मकान में दबिश देकर की गई।

पुलिस ने मौके से 5 लैपटॉप, 43 मोबाइल फोन, 23 कैलकुलेटर, वाई फाई बॉक्स, लैपटॉप चार्जर, अंकों की पर्चियां, पेन सहित 47 हजार 930 रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अवैध जुआ सामग्री भी जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारे लाल शिवरान को मिले विशेष इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। साइबर थाने के उप पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि भंवर गिरी गोस्वामी निवासी चंदौंडा जिला उदयपुर द्वारा रेवदर क्षेत्र में खेत पर बने किराए के मकान में बाहरी लोगों को बुलाकर रात के समय ऑनलाइन अंक लिखकर जुआ सट्टा कराया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां 23 आरोपी सट्टा लगाते हुए पकड़े गए। इनमें से 3 आरोपी लैपटॉप के माध्यम से और 20 आरोपी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और हाथ से लिखी पर्चियों के जरिये सट्टा लगा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोग शामिल हैं। इनमें गुजरात के कच्छ, अहमदाबाद, पाटन, वलसाड, बनासकांठा, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, वाशिम और राजस्थान के सलूम्बर व उदयपुर जिले के आरोपी शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी नामों से सिम कार्ड खरीदते थे और कृषि कुओं या सुनसान स्थानों को किराए पर लेकर रात के समय ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करते थे। मौके से लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और स्थानों की जानकारी जुटाने का काम जारी है।

Next Story