हार्डकोर बदमाशों की 2.50 करोड़ की सम्पत्ति फ्रीज

बाड़मेर पुलिस ने लम्बे समय से मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय तीन हार्डकोर बदमाशों की 2.50 करोड़ रुपए की चल व अचल सम्पत्तियां फ्रीज करवाई। तीनों आरोपियों ने आलिशान मकान, दो प्लॉट व चार वाहन अर्जित कर रखे थे।

जोधपुर राजेश मीणा ने बताया कि रेंज के सभी जिलों की पुलिस को आपराधिक गतिविधियों से अर्जित सम्पत्तियों की जानकारी जुटाकर फ्रीज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा के निर्देशन में तीन तस्करों की 2.50 करोड़ रुपए की सम्पत्तियांफि्रज की गईं हैं। इन सम्पत्तियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ में इस्तगासा बनाकर नई दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के सक्षम प्राधिकारी व प्रशासन को भेजे गए थे। विश्लेषण के बाद तीनों की सम्पत्तियां अपराध से अर्जित करना मानकर फ्रीज करने के आदेश दिए गए। इस पर सभी सम्पत्तियां फ्रीज की गईं। तीनों आरोपियों की सम्पत्ति फ्रीज कर पुलिस के बोर्ड लगाए गए हैं।

गोरधनराम जाट : 60 लाख का मकान

नागाणा थानान्तर्गत मातासर भूरटिया निवासी गोरधनराम पुत्र डूंगरराम जाट हार्डकोर व तस्करी का आरोपी है। उस पर सात मामले दर्ज हैं। उसने गांव में आलिशान मकान बना रखा था। गोपनीय जांच में इसकी कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई। थाना प्रभारी जमील खां ने जानकारी जुटाकर इस्तगासा पेश किया। जिस पर फ्रीज करने के आदेश दिए गए।

श्याम सुंदर बिश्नोई : एक करोड़ मकान व चार वाहन

सेड़वा थानान्तग्रतसोमारड़ी गांव निवासी श्याम सुंदर सावरिया पुत्र लाधूराम बिश्नोई हार्डकोर व तस्करी का आरोपी है। उस पर 13 एफआइआर दर्ज है। उसने गांव में आलिशान मकान बनाने की जानकारी मिली। साथ ही एक एसयूवी, कार, ट्रैक्टर व बोलेरो कैम्पर भी खरीदी थी। थानाधिकारी दीपसिंह ने इस्तगासा बनाकर पेश किया। जिस पर एक करोड़ रुपए का मकान और चारों वाहन फ्रीज करने के आदेश दिए गए।

जसवंत जाट : एक करोड़ मकान व दो प्लॉट

बाड़मेर रीको थानान्तर्गत बलदेव नगर निवासी जसराज उर्फ जसवंत उर्फ जसु पुत्र रतनाराम जाट ने पत्नी के नाम एक मकान व दो प्लॉट ले रखे हैं। जिनकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। जो अपराध से अर्जित करना माना गया। थानाधिकारी मनोज सामरिया ने इस्तगासा पेश किया। जिस पर सम्पत्ति फ्रीज करने के आदेश दिए गए।जोधपुर/बाड़मेर: बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तीन कुख्यात बदमाशों की 2.50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को फ्रीज करवाया है। इन तस्करों ने अवैध कमाई से आलिशान मकान, प्लॉट और वाहन अर्जित किए थे। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि रेंज के सभी जिलों में आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को चिह्नित कर फ्रीज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने गोपनीय जांच के बाद एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत इस्तगासा तैयार कर नई दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी को भेजा। जांच में संपत्तियों के आपराधिक गतिविधियों से अर्जित होने की पुष्टि होने पर फ्रीज करने के आदेश जारी हुए। फ्रीज की गई संपत्तियों पर पुलिस के बोर्ड भी लगाए गए हैं।

आरोपियों और उनकी संपत्तियों का विवरण:

गोरधनराम जाट (मातासर भूरटिया, नागाणा थाना):

संपत्ति: 60 लाख रुपये का आलिशान मकान।

आपराधिक रिकॉर्ड: 7 मामले दर्ज।

कार्रवाई: थाना प्रभारी जमील खां ने इस्तगासा पेश कर मकान फ्रीज करवाया।

श्याम सुंदर बिश्नोई (सोमारड़ी गांव, सेड़वा थाना):

संपत्ति: 1 करोड़ रुपये का मकान, एक एसयूवी, कार, ट्रैक्टर और बोलेरो कैम्पर।

आपराधिक रिकॉर्ड: 13 एफआईआर दर्ज।

कार्रवाई: थानाधिकारी दीपसिंह ने इस्तगासा पेश कर संपत्तियां फ्रीज करवाईं।

जसवंत जाट (बलदेव नगर, रीको थाना):

संपत्ति: 1 करोड़ रुपये का मकान और दो प्लॉट (पत्नी के नाम पर)।

आपराधिक रिकॉर्ड: तस्करी में संलिप्त।

कार्रवाई: थानाधिकारी मनोज सामरिया ने इस्तगासा पेश कर संपत्तियां फ्रीज करवाईं।

यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की सख्ती को दर्शाती है, जिससे अपराधियों में दहशत और अवैध संपत्तियों पर नकेल कसने का संदेश गया है।

Next Story