टॉपटेन में शामिल 3 आरोपित गिरफ्तार

By - भीलवाड़ा हलचल |14 May 2024 6:23 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के फूलियाकलां थाने के टॉपटेन अपराधियों की सूचि में शामित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बीएचएन को बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी रमेश तिवाड़ी के सुपरिवजन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत फूलिया थाने की टॉपटेन वांछित अपराधियों की सूचि में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि इनमें से राज्यास निवासी संपत 47 पुत्र लादू बावरी के खिलाफ 159/24 धारा 377 भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट का केस दर्ज है। इसी मामले में वह वांछित था। इसी तरह अवैध खनन के मामले में कालूराम गुर्जर, जबकि न्यायालय के स्थाई वारंटी पप्पूलाल भील को गिरफ्तार किया गया है।
Next Story
