गुलाबपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के फरार 3 आरोपियों को दबोचा

गुलाबपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के फरार 3 आरोपियों को दबोचा
X

भीलवाड़ा। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 2014 के एक मामले में प्रोडक्शन वारंट के जरिए तीनों को जोधपुर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में छोटू (19) पुत्र श्रवणराम बिश्नोई निवासी थाना लूणी (जोधपुर), हेमंत पुत्र भेरूलाल बैरागी निवासी नीमच (मध्य प्रदेश) और सुनील कुमार पुत्र तुलसीराम धाकड़ निवासी चित्तौड़गढ़ शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, तीनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


Next Story