उदयपुर में मामूली कहासुनी के बाद हत्या,दुईघटना करूप देने की कोशिश 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। मामूली कहासुनी के विवाद में कार से स्कूटी सवार युवक को कुचलकर हत्या करने के मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल इनोवा हाईक्रॉस कार जब्त की गई है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि तलाशी के दौरान रेलवे स्टेशन के पास आरोपियों ने पुलिस को देख कार साइड में खड़ी कर दी और दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान वे गिर गए, जिससे उनके हाथ-पैर में चोटें आई।गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल उर्फ टेनी पुत्र मुनीर, मोसीन पिता मोहसीन और सोहेल पिता शेर मोहम्मद शामिल हैं। सोहेल उर्फ टेनी गोवर्धन विलास थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर शहर के अलग-अलग थानों में डकैती, हत्या और मारपीट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। मामले की जांच उप-एसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ को सौंपी गई है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि प्रार्थी भंवरलाल गारू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि गुरुवार रात 11 बजे उनके दोहिते आरव खोखर और उसका साथी हिमांशु किशनपोल से मल्लातलाई जा रहे थे। मोगरवाड़ी इलाके में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे आरव की मौत हो गई और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बलीचा क्षेत्र में आरव और हिमांशु से मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने उनकी स्कूटी का पीछा करना शुरू किया और हत्या की नियत से रास्ते में कई बार टक्कर मारने की कोशिश की। मोगरवाड़ी में अवसर पाकर उन्होंने स्कूटी को टक्कर मारी और फरार हो गए।
