खारोलिया खेड़ा में 40 बीघा में फैली आग, कड़प, बाड़ व रोडिय़ां जलीं, मची अफरा-तफरी

खारोलिया खेड़ा में 40 बीघा में फैली आग, कड़प, बाड़ व रोडिय़ां जलीं, मची अफरा-तफरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खारोलियाखेड़ा में बिजली लाइन में फाल्ट के चलते निकली चिंगारी खेत में गिरने के बाद तेज हवा के कारण 40 बीघा के करीब आधा दर्जन खेतों व बाड़ में फैल गई, जिससे कड़प, बाड़ आदि जल गये। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आग पर 2 दमकलों व ग्रामीणों की मदद से 6 घंटे बाद काबू पाया जा सका।

बड़लियास थाने के दीवान रणजीत ने बीएचएन को बताया कि खारोलियाखेड़ा में स्थित शंभु पुत्र भवाना रैबारी के खेत की बाड़ में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गई। आग, खेत से गुजर रही बिजली लाइन में फाल्ट के बाद निकली चिंगारी की वजह से लगी। उधर हवा के चलते यह आग आस-पास के आधा दर्जन खेतों में फैल गई। आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही पुलिस व जिला मुख्यालय से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से 6 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि आग से खेतों की बाड़, कड़प, लकडिय़ां, रोडिय़ां जल गई।

Next Story