मांलिक ने 5 साल का बकाया वेतन नहीं दिया तो श्रमिक ने जहर खाकर दे दी जान
भीलवाड़ा ,(प्रहलाद तेली ) बड़ला चौराहे पर सीट कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री के कर्मचारी ने 5 साल का वेतन मालिक से बार-बार तकाजा करने के बावजूद नहीं देने से आहत युवक ने आत्महत्या कर ली अब परिजन और अन्य मृतक का वेतन और मुआवजे की मांग को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी के रामेश्वर बेरवा और सरपंच शिवराज जाट ने मोर्चरी पर बताया कि पिथास निवासी कालू चमार बड़ला चौराहा स्थित अशोक बजाज की सीट कवर की फैक्ट्री में काम करता था और ₹50 हजार रुपए मासिक वेतन था लेकिन 5 साल से बजाज आधा वेतन देकर आधा बाद में देने की बात कहे रहा था।लेकिन बार-बार तकाजा करने के बावजूद भी बजाज वेतन नहीं दे रहा था ऐसे में आर्थिक तंगी से परेशान कालू ने गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर तीन दिन में भुगतान करने की मालिक से अपील के साथ ही वेतन देने कीचेतावनी दी अगर वेतन नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा इसके बावजूद बजाज ने 5 साल का बकाया वेतन नहीं दिया और कालू ने आर्थिक परेशानी से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी ,परिजन मृतक के शव को उठाने को तैयार नहीं और वह बकाया 15 लख रुपए वेतन और मुआवजे की