परीक्षा देने गई दो छात्राओं का अपहरण, एक आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाकर परिजन से ऐंठे 50 हजार रुपये

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां व गुलाबपुरा थाना इलाके की दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आये हैं। दोनों ही छात्रायें घर से परीक्षा देने स्कूल जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 साल की बेटी 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे घर से परीक्षा देने स्कूल गई थी, जो दोपहर दो बजे बाद भी नहीं लौटी। छात्रा की परिजनों ने आसपास, परिवार, समाज, रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। छात्रा के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटीे को सुनील रैगर परेशान करता चला आ रहा था। पिता को आशंका है कि उसकी बेटी को आरोपित सुनील रैगर ने अपहरण कर लिया।
इसी तरह दूसरी घटना बिजौलियां थाना इलाके में हुई, जहां एक व्यक्ति ने विकास रैगर व युवराज रैगर के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 साल की बेटी 23 अप्रैल को सुबह सात बजे घर से परीक्षा देने स्कूल के लिए निकली थी। वह गले में सोने की रामनामी पहने थी। दोपहर तीन बजे तक भी बेटी स्कूल से नहीं लौटी। संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। स्कूल जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि दोनों आरोपित पल्सर बाइक से आये और परिवादी की नाबालिग बेटी को उठा ले गये। परिवादी का आरोप है कि विकास पुत्र मदन रेगर निवासी जाबदा ने पुर्व में भी परिवादी को उसकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी दे चुका है। आरोप है कि यह आरोपित परिवादी की बेटी के अश्लील वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये भी ऐंठ चुका है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
