छह साल की बेटी व तीन साल के बेटे की मौत, मां की बिगड़ी हालत, रात में खीचड़ी खाकर सोये थे, फूड पॉइजनिंग से मौत की जताई आशंका: छह साल की बेटी व तीन साल के बेटे की मौत, मां की बिगड़ी हालत, रात में खीचड़ी खाकर सोये थे, फूड पॉइजनिंग से मौत की जताई आशंका
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाने के लाछूड़ा गांव में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां की हालत बिगड़ गई, जिसे उपचार के बाद निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रथमदृष्टया यह बताया जा रहा है कि मां व बेटे-बेटी ने रात को खीचड़ी खाई थी। ऐसे में आशंका है कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है। वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आ पायेंगे। उधर, इस घटना के बाद लाछूड़ा गांव में शोक छा गया।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाछूड़ा निवासी बन्नालाल प्रजापत आगरा में मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी गणी देवी 23, बेटी ललिता 6 व बेटा दिव्यांश 3 मौजूद थे। रात को तीनों ने खीचड़ी खाई। इसके बाद वे सो गये। सुबह करीब पांच बजे बेटा दिव्यांश नींद से उठा और पानी मांगा। मां ने उसे पानी पिलाया। इसके बाद वापस सो गये। सुबह छह बजे बेटे दिव्यांश को जगाया, लेकिन वह जगा नहीं। उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद साढ़े सात बजे बेटी ललिता को उल्टी होने लगी। उसे बुखार था। ऐसे में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। भीलवाड़ा जाते समय भगवानपुरा के नजदीक ललिता ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद गणी देवी की हालत बिगडऩे लगी तो उसे जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद गणी को छुट्टी दे दी गई। गणी स्वस्थ बताई गई है। उधर, इस घटना की सूचना पर आगरा से बन्नालाल प्रजापत आसींद पहुंचा, जहां उसने अज्ञात कारणों के चलते बेटे-बेटी की मौत और पत्नी की हालत बिगडऩे की बात कहते हुये रिपोर्ट दी।
पुलिस का कहना है कि ललिता व दिव्यांश के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार व फूड इंस्पेक्टर के साथ ही आसींद थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया फूूड पॉइजनिंग से मौत होने की आशंका है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेंगे। वहीं दूसरी और इस घटना से लाछूड़ा में शोक छा गया।