दिल्ली से लौटी पुलिस टीम, गंगापुर से बरामद किये तीन मोबाइल

भीलवाड़ा बीएचएन । गंगापुर में एसआर मोबाइल शॉप में चोरी के मामले में बरामदगी के लिए दिल्ली गई टीम लौट आई। टीम ने आरोपितों की निशानदेही से गंगापुर से 3 मोबाइल बरामद कर लिये।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि रमेश साहू की कस्बे में ही बिजली विभाग के सामने स्थित एसआर मोबाइल शॉप में पिछले सप्ताह सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को तीन बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने दुकान से मोबाइल चुरा लिये। वहीं अंदर रखे मोबाइल व सामान तोड़ दिये थे, जिससे व्यापारी को करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को चोरी के इस मामले में बिहार के मोतिहारी जिले के गांव घोड़ा सहान निवासी सिराज आलम 21 पुत्र अनानुल्ला मियां मुसलमान व मुस्लिम आलम 28 पुत्र तैयब आलम तेली को गिरफ्तार कर 5 दिन रिमांड पर लिया । पकड़े गये आरोपितों की सूचना पर बरामदगी के लिए पुलिस शनिवार को दिल्ली गई। जहां ये आरोपित अपनी सूचना से मुकर गये। ऐसे में यह पुलिस टीम दिल्ली से लौट आई। टीम ने गहन पूछताछ के बाद इन आरोपितों की निशानदेही से चोरी के तीन मोबाइल बरामद कर लिये।
