इंजिन बंद करते पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, डूबने से मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |25 April 2024 6:01 PM IST
भीलवाड़ा (राजेश शर्मा)। शाहपुरा जिले के धनोप गांव के एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। हादसा, इंजिन बंद करते समय पैर फिसलने से हुआ।
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बीएचएन को बताया कि धनोप गांव के छोटू पुत्र रुपा कुम्हार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका बेटा सुखदेव कुम्हार सुबह खेत पर रिजके की फसल को पानी पिलाने खेत पर गया था। इंजिन बंद करते समय पैर फिसलने से सुखदेव कुएं में जा गिरा। इससे उसे चोटें आई। सुखदेव की पानी में डूबने से मौत हो गई। शव को कुएं से निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
