क्रेन छटकी, कुएं में गिरा युवक, हुई मौत

X
By - bhilwara halchal |6 May 2024 2:19 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके के पीपली का बाडिय़ा क्षेत्र में खुदाई कार्य में लगी क्रेन छिटकने से युवक कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गिरधरपुरा निवासी रुपलाल गुर्जर के पीपली का बाडिय़ा स्थित कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था। जहां सोमवार को घायलों का खेड़ा निवासी कैलाश 30 पुत्र चौथूराम बलाई काम कर रहा था। इस दौरान कैलाश क्रेन में बैठकर बाहर आ रहा था, तभी क्रेन छटक गई। इससे कैलाश कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर बदनौर पुलिस मौके पर पहुंची और कैलाश का शव कुएं से बाहर निकलवाया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया।
Next Story
