युवक पर हमलाकर सिर फोड़ा, जातिगत किया अपमानित, केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |6 May 2024 2:30 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में केकड़ी जिले के एक युवक पर एक व्यक्ति ने हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। इस व्यक्ति पर पीडि़त को जातिगत अपमानित करने का भी आरोप है। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
फूलियाकलां पुलिस ने बताया कि गुढ़ाकलां, भिनाय निवासी धौलूनाथ पुत्र छोटूनाथ कालबेलिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह दूध डेयरी पर काम करता है। रोजाना शाम को दूध की केन सांगरिया देने जाता है। शाम को दूध देकर लौट रहा था, तभी सांगरिया के बाहर मोड पर सामने आ रहे गोविंदराम पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा निवासी सांगरिया ने उसे जातिगत अपमानित कर गाली-गलौच की। केन का ढक्कन खोलकर धौलूनाथ के सिर पर मारी, जिससे सिर फट गया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग छूटा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
