पीटीआई सहित दो लोगों से परेशान प्रधानाचार्य ने खा ली ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां

पीटीआई सहित दो लोगों से परेशान प्रधानाचार्य ने खा ली ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां
X

भीलवाड़ा/ बनेड़ा हेमराज तेली । बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदार नगर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पीटीआई सहित दो लोगों से परेशान होकर नींद की गोलियों का सेवन कर लिया। बनेड़ा पुलिस ने प्रधानाचार्य के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। थाना बनेड़ा पुलिस ने बताया कि मूलतया जयपुर हाल भीलवाड़ा निवासी अंशु सरदार नगर विद्यालय की प्रिंसीपल है। उन्होंने रविवार रात्रि को प्रतापनगर थाना इलाके में ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। अंशु को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रताप नगर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर अंशु के बयान दर्ज किये। बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि अंशु ने पीटीआई शंकर लाल व सरदारनगर निवासी राजकुमार माली पर आरोप लगाया कि ये लोग उसे तंग और परेशान करते हैं और उनके खिलाफ झूंठी शिकायतें करते हैं। इससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story