नारायण हत्याकांड- आरोपितों की निशानदेही से कपड़े, लोहे के पाइप व डंडे बरामद

नारायण हत्याकांड- आरोपितों की निशानदेही से कपड़े, लोहे के पाइप व डंडे बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन । नारायण गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे मदन सिंह व राकेश सुथार की निशानदेही से पुलिस ने वारदात के समय पहने उनके कपड़े और कत्ल में काम लिये लोहे के पाइप व डंडे के साथ ही फरार होने के काम ली बाइक बरामद की है।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के अनुसार, नारायण गुर्जर की हत्या के मामले में देवरिया, मांडल के मदन सिंह 24 पुत्र तख्त सिंह उर्फ तेज सिंह और लखारा चौक के पास मांडल निवासी राकेश 22 पुत्र गणपत सुथार पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कत्ल के समय पहने इनके कपड़े दोनों के घरों से जबकि कत्ल में काम लिये दो पाइप व एक डंडा वारदात स्थल क्षेत्र की झाडिय़ों से आज बरामद कर लिये गये। इसके अलावा एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है, जिसका उपयोग वारदात के बाद फरार होने में किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ जारी रखे हुये हैं।

Next Story