भारत-पाक मैच में भारत जीत का विरोध कर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

भारत-पाक मैच में भारत जीत का विरोध कर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। दस जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये क्रिकेट मैच पाकिस्तान की हार व भारत की जीत का विरोध करते हुये दो लोगों पर हमला कर महिलाओं से अभद्रता करने को लेकर प्रताप नगर थाने में दर्ज मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज लेबर कॉलोनी के बाशिंदों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 10- जून 2024 को भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की हार व भारत की जीत होने का विरोध करते हुये समुदाय विशेष के कुछ लोग हाथों में नंगी तलवारे व लोहे के सरिये, चाकू लेकर लेबर कॉलोनी के रहवासी इलाके में जो भी दूसरे समुदाय का व्यक्ति मिला उनके साथ गम्भीर मारपीट व गाली-गलौच की। लेबर कॉलोनी स्थित सब्जी मण्डी, श्रम कल्याण केन्द्र वाली गली में घुसे इन लोगों ने रात करीब साढ़े आठ बजे गजेन्द्र भाम्बी व मोहित भाम्बी लेबर कॉलोनी अपने घर पर आ रहे थे । तभी इन लोगों हम सलाह होकर योजनाबद्ध तरीके से मोहित भाम्बी व गजेन्द्र भाम्बी को घेर कर जबरन मारपीट कर जातिगत गाली-गलौच की। इन लोगों को जबरन एक आरोपित के घर के अन्दर लेकर गये और गजेन्द्र भाम्बी व मोहित भाम्बी के कपड़े फाडक़र उन्हें जान से मारने की नियत से हमला कर बुरी तरह से मारपीट की और उस मारपीट के दौरान आरोपितों ने इन दोनों पीडि़तों से आपत्तिजनक नारे लगवाये। आरोप है कि इन लोगों ने खुद भी नारे लगाते हुये का वीडियो बनाया। हल्ला सुनकर कुछ महिलायें आरोपित के मकान पर गई तो वहां गजेंद्र व मोहित लहूलुहान हालत में पड़े मिले। आरोपित उनके साथ मारपीट कर रहे थे। वहां पहुंची महिलाओं से भी आरोपितों ने अभद्रता की। महिलाओं के चिल्लाने की आवाजे सुनकर मौहल्ले के लोग दोडक़र आये तो आरोपित धमकी देते हुये भाग गये। इस घटना को लेकर प्रताप नगर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 400/2024 दर्ज करवाई गई थी। ज्ञापन में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इससे पहले बड़ी संख्या में लेबर कॉलोनी के बाशिंदे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की।

Next Story