पांच दिन से लापता बुजुर्ग तिलिस्वां में मिला, नहाने गया तो डूब गया नदी में
भीलवाड़ा बीएचएन। बूंदी जिले से 5 दिन से लापता एक बुजुर्ग मंगलवार को तिलिस्वां में मिल गया, जहां वह घर जाने से पहले नहाने के लिए नदी में गया और डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के समय बेटा वहीं मौजूद था। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।
कास्यां चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि बूंदी जिले के डाबी थाना अंतर्गत कंवरपुरा गांव का दयाराम 65 पुत्र बिहारी बंजारा 5 दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान दयाराम तिलिस्वां में उसके बेटे गोपाल को मिल गया। वह उसके पिता को घर ले जाने लगा, तभी पिता ने नहाने के बाद घर जाने की बात कही। इसके बाद वह ऐरु नदी में नहाने उतरा, जो गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकलवाया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि दयाराम दीमाग से अस्वस्थ था।