होटल पर बैठे युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, स्कॉर्पियो में सवार थे अपहरणकर्ता

भीलवाड़ा बीएचएन। कोदूकोटा बस स्टैंड स्थित एक होटल पर बैठे युवक को स्कॉर्पियो से आये आधा दर्जन युवको नेअगवा कर बेरहमी से मारपीट की। इस घटना को अंजाम देने के अपहरणकर्ता पीड़ित को वहीं छोड़कर फरार हो गए।रहागीरो की सूचना पर युवक को एंबुलेंस स्टाफ ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपहरणकर्ताओ की तलाश शुरू कर दी।
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद मीणा ने बताया कि कोदूकोटा निवासी जगदीश प्रजापत 23 शनिवार शाम को कोदूकोटा बस स्टैंड स्थित कान्हा की होटल पर बैठा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वहां आकर रुकी। स्कॉर्पियो में माली खेड़ा निवासी सत्तू माली और उसके चार-पांच साथी सवार थे। ये लोग जगदीश को होटल से उठा जबरन स्कॉर्पियो में डालकर कुवाडा खान क्षेत्र में ले गए, जहां उसके साथ लोहे के पाइपों से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद पीड़ित जगदीश को वहीं छोड़कर फरार हो गए ।इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों की नजर पीड़ित पर पड़ी तो उन्होंने सुभाष नगर थाने में सूचना दी। पुलिस की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिससे घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। घायल जगदीश को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वही घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित जगदीश के बयान दर्ज कर सत्तू माली और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस अपहरणकर्ताओ की तलाश कर रही है। इधर, इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। अपहरणकर्ताओ के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
