बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। रगसपुरिया चौराहे से चोरी गई बाइक कारोई पुलिस ने मात्र बेहतर घंटे में बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कराई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि रगसपुरिया निवासी किशन लाल पुत्र गजानंद कुमावत थाने में रिपोर्ट दी कि 14 जुलाई को वह अपनी बाइक रगसपुरिया चौराहे पर खड़ी कर कार्यवश बस से भीलवाड़ा चला गया । काम निपटाने के बाद वह जब लौट कर आया तो उसे अपनी बाइक वहां नहीं मिली ।पुलिस ने किशन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इस वारदात का 72 घंटे में खुलासा कर आरोपी चावंड सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया । यह आरोपी बदनोर थाना क्षेत्र के ब्लेऊ गांव का रहने वाला है।आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी गई किशन कुमावत की बाइक बरामद कर ली है।
Bhilwarahalchal.com पर आपके गांव और शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
