सट्टे कारोबारी भागने वाला था दुबई: पार्षद अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जान लेने की धमकी देकर की थी रुपयों की मांग

पार्षद अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जान लेने की धमकी देकर की थी रुपयों की मांग
X

सट्टे के कारोबार में संलिप्त, रुपयों की अवैध वसूली को लेकर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में वांछित आरोपी को कपासन थाना पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपित कपासन नगर पालिका का पार्षद भी है।पलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन थाने पर प्रार्थी अभिषेक प्रजापत ने एक रिपोर्ट दी थी, इसमें 25 नवंबर 2023 और उसके बाद 15 मार्च की रात बालमुकुन्द ईणानी ने फोन करके प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर 15 से 20 लाख रुपये की मांग की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कपासन ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया।

प्करण में जांच करने पर आरोपित बालमुकुंद ईनाणी पर अपराध प्रमाणित हुआ और उसके अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने की जानकारी मिली। इस पर टीम भेजकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इसके अवैध ऑनलाइन सट्टे के कारोबार और सट्टे के रुपयों के लेने-देन की धमकी से संबंधित मामलों की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपित लंबे समय से सट्टे के संचालन में लिप्त है और कपासन नगर पालिका का पार्षद भी है।

Next Story