पति के खिलाफ थाने गई थी पत्नी, थाना प्रभारी हो गए उस पर फिदा... फिर...

X
By - राजकुमार माली |28 Nov 2024 3:43 PM IST
पति से विवाद की शिकायत थाने में करना महिला के लिए परेशानी की वजह बन गई। पीड़िता की परेशानी का लाभ उठाते हुए खंडवा हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की।
Next Story
