राजसमंद, मार्बल माइंस पर मारपीट और फायरिंग दो घायल
राजसमंद राहुल आचार्य ।जिले के केलवा थान में स्थित एक मार्बल माइंस पर आज फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। फायरिंग और मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दोनों ही घायल बंद पड़ी खदान पर चौकीदारी का कार्य करते हैं। सूचना पर केवला और राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
केलवा थाना पुलिस के मुताबिक गुगलेटा के पास
लाहोटी माइंस पर बीकानेर जिले के नापासर निवासी दोनों सगे भाई अशोक शर्मा 25 पिता जगदीश शर्मा और पवन शर्मा उम्र 21 साल चौकीदारी का काम करते हैं आज दोपहर पांच नकाबपोश बदमाश पैदल माइंस पर पहुंचे और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक हमलावर ने फायरिंग कर दी। घरेलू ना बताया कि बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और सभी स्थानीय भाषा में ही बात कर रहे थे।
सूचना पर राजनगर और केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों ही घायलों को आर के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से एक घायल को उदयपुर रेफर करने की सूचना है।
दोनों ही घायल युवकों ने बताया कि माइंस पिछले काफी समय से बंद पड़ी है। जहां पर वह चौकीदारी का काम करते हैं। यह माइंस भाजपा नेता अशोक लाहोटी की बताई जा रही है। सभी पांच हमलावर पैदल ही माइंस के अंदर आए थे और उन पर हमला कर दिया।