डीडवाना-कुचामन में ACB की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की रिश्वत के साथ हरियाणा पुलिस टीम को रंगे हाथों दबोचा

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा की साइबर क्राइम पुलिस टीम को 6 लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 दिसंबर की देर रात अजमेर इकाई के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन जिले में हुई।
जानकारी के अनुसार, एसीबी को सूचना मिली थी कि हरियाणा में दर्ज साइबर क्राइम के एक मामले की जांच के नाम पर सिरसा पुलिस की टीम राजस्थान आई थी और आरोप है कि उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से अवैध रूप से रिश्वत वसूली की।
कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिंया इलाके में एसीबी ने नाकाबंदी कर वाहन संख्या HR24GV2222 को रोका। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुई जांच में पुलिस टीम को रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि चाहे किसी भी राज्य का अधिकारी हो, भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी सख्ती की जाएगी। एसीबी ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है और सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
