सेना की CSD कैंटीन के नाम पर नकली शराब बेचने वाले गिरोह का जयपुर में भंडाफोड़

भारतीय सेना के कैंटीन स्टोर डिपो (CSD) के नाम का दुरुपयोग कर नकली शराब बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य दीपेन्द्र सिंह को आज शाम करीब 5 बजे झोटवाड़ा, जयपुर से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को जयपुर आबकारी विभाग और मिलिट्री इंटेलिजेंस जयपुर की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
पकड़े गए आरोपी के पास से 37 बोतलें महंगी IMFL (भारतीय निर्मित विदेशी शराब) बरामद हुईं, जिन पर भारतीय सेना की CSD कैंटीन का नकली लेबल चिपकाया गया था। आरोपी पुरानी और खाली शराब की बोतलें कबाड़ी से खरीदता था, जिनमें सस्ती और मिलावटी शराब भरकर उन्हें सेना की अधिकृत कैंटीन से जारी शराब के रूप में बाजार में बेचता था।
टीम ने आरोपी के पास से ग्रैंड विटारा गाड़ी भी जब्त की है, जिसका उपयोग यह व्यक्ति नकली शराब की आपूर्ति के लिए कर रहा था। इस प्रकार की नकली शराब के सेवन से लोगों की जान को गंभीर खतरा होता है – इससे अंधापन, किडनी फेलियर या मौत तक हो सकती है।