तांत्रिकों की नोटों की बारिश में उड़ा 1 करोड़! राजसमंद के होटल कारोबारी को लगाया चूना

राजसमंद: नोटों की बारिश का सपना दिखाकर शातिर तांत्रिकों ने नाथद्वारा के होटल कारोबारी अभिषेक गुर्जर को 1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। तांत्रिकों ने पहले होटल में नकली नोटों की बारिश दिखाई, फिर रिसॉर्ट में बुलाकर अभिषेक और उनके साथी महेंद्र सिंह को कमरे में बंद कर नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने महाराष्ट्र के दो तांत्रिकों—पुणे के अखलाक यामिन (48) और मुंबई के मोहम्मद शोएब अकरम खान (29)—को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सरगना अभी फरार है।
कैसे फंसा जाल में?
मामला 12 जून 2025 का है, जिसका खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया। नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि अभिषेक की मुलाकात नाथद्वारा के अलताफ और पाली के खालिद से मार्च 2025 में हुई थी। दोनों ने अभिषेक को तंत्र-मंत्र में यकीन दिलाकर महाराष्ट्र के तांत्रिक से मिलवाया। तांत्रिक ने अभिषेक के होटल में 500-500 रुपये के नोटों की बारिश दिखाकर विश्वास जीत लिया और दावा किया, "ढाई करोड़ लाओ, पांच करोड़ कर दूंगा।"
लालच ने डुबोया
अभिषेक शुरू में तैयार हुआ, लेकिन परिचितों के मना करने पर महाराष्ट्र नहीं गया। जून में अलताफ और खालिद ने फिर संपर्क किया और तीन तांत्रिकों से मिलवाया। इस बार अभिषेक ने दोनों बिचौलियों को दरकिनार कर सीधे तांत्रिकों से डील की। 12 जून को तांत्रिकों ने अभिषेक और महेंद्र को मावली रोड के ग्रीन वेली रिसॉर्ट में बुलाया। दोनों 1 करोड़ रुपये लेकर पहुंचे। तांत्रिकों ने डराया कि "कमरे से निकले तो जान जाएगी," और दोनों को बंद कर पैसे लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अखलाक और शोएब को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। तीसरा तांत्रिक और मास्टरमाइंड अभी फरार है। थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि अभिषेक का तंत्र-मंत्र में विश्वास ही उसकी मुसीबत का कारण बना। पुलिस अब बिचौलियों अलताफ और खालिद से भी पूछताछ कर रही है।
