chittorgarh news: ट्रक से डेढ़ क्विंटल डोडा चूरा, कार से एक किलो अफीम पकड़ी

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स टीम ने एक ट्रक से 168 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद किया है। वहीं, प्रतापगढ़ की टीम ने एक अन्य कार्रवाई में एक किलो से अधिक अफीम कार से तस्करी करते हुए पकड़ी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों मामलों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा, नरेश बुंदेल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत एक विशेष सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि एक व्यक्ति अपने ट्रक से नारायणपुरा टोल प्लाजा, चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग, चित्तौड़गढ़ के पास से अवैध डोडा चूरा ले जा रहा है।
सूचना पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल की टीम गठित की गई और संदिग्ध मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी में 168.120 किलोग्राम वजनी डोडा चूरा से भरे 9 बैग बरामद किए गए। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद डोडा चूरा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि एक अन्य प्रकरण में भी एक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उदयपुर पासिंग कार में सफर कर रहा है और चरलिया (तहसील छोटीसादड़ी, जिला प्रतापगढ़) में अवैध अफीम की तस्करी करेगा। सीबीएन प्रतापगढ़ डिवीजन-II और प्रतापगढ़ सेल की संयुक्त टीम गठित कर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई। वाहन की पहचान के बाद उसे रुकने का इशारा किया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से एक किलो अफीम बरामद हुई। इसके बाद अफीम और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।