बिहार में पकड़े गए नीट पेपर लीक मामले में 19 आरोपी, जले हुए प्रश्न पत्र मिले,कबूलनामा भी आया सामने

बिहार में पकड़े गए  नीट पेपर लीक मामले में  19 आरोपी, जले हुए प्रश्न पत्र मिले,कबूलनामा भी आया सामने
X

नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने 19 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी कबूलनामा भी सामने आया है। साथ ही पुलिस को जले हुए प्रश्न पत्र भी मिले हैं। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बहुत विश्वसनीय निकाय है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यही बात दोहराई।

आरोपी आयुष का कबूलनामा

पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया। उसने बताया कि उसे 4 मई को पटना के रामा कृष्णानगर थाने के खेमनीचक के लर्न हॉस्टल में ले जाया गया था। वहां उसे प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया था। आयुष ने कबूल किया कि परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न हू-ब-हू मिले थे। उसके साथ 20-25 अन्य परीक्षार्थी भी मौजूद थे, जिन्हें प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया था और रटाया गया था।

पुलिस कार्रवाई और FIR

पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में केस नंबर 358/24 दर्ज किया था। पुलिस ने पटेल भवन की ओर से आ रही एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी को रोका, जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोग थे। इनकी पहचान सिकंदर यादवेन्द्र, अखिलेश कुमार और विटू कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उन्होंने नीट परीक्षा में सेटिंग की है और पटना के विभिन्न सेंटर्स पर उनके छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इस सेटिंग के लिए संजीव सिंह, शंकी, नीतीश और अमित भानंद शामिल थे।

अब तक इस मामले में19 गिरफ्तारियां

बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पटना पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 मेडिकल स्टूडेंट थे। पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई और गोपालगंज पुलिस ने भी एक छात्र को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे

Next Story