प्राइवेट स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ शोषण, 7 साल के छात्र पर आरोप

X
By - राजकुमार माली |13 Oct 2025 11:16 PM IST
उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में **LKG की 4 साल की छात्रा** के प्राइवेट पार्ट को नोचने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्चा **7 साल का दूसरी क्लास का छात्र** है।
घटना **7 अक्टूबर** की बताई जा रही है। बच्ची घर लौटने पर सुस्त और परेशान दिखी, रात को खाना नहीं खाया और करीब 2 बजे रोने लगी। माता-पिता ने पूछने पर बच्ची ने स्कूल में हुई घटना के बारे में बताया।
परिजन अगले दिन स्कूल पहुंचे, लेकिन टीचर्स ने आने के लिए अगले दिन कह दिया। इसके बाद बच्ची को लेकर स्कूल में आरोपी छात्र की पहचान कराई गई। परिजन ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने शिकायत के बावजूद मदद नहीं की।
11 अक्टूबर** को परिजनों ने सवीना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया है और जांच ASP माधुरी वर्मा को सौंपी गई है।
Next Story
