राधे-राधे का संदेश भेज कर 46 हजार रुपये की ठगी

X
By - भारत हलचल |8 May 2025 7:47 PM IST
कैथल जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के वॉट्सऐप नंबर पर राधे-राधे का संदेश भेज कर 46 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। चंदाना गेट निवासी संजोगता की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता के साथ ऐसे हुआ ठगी
शिकायत में बताया कि चार मई को उसके वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से राधे-राधे का संदेश आया था। उसने उस संदेश पर क्लिक किया, तो उसके खाते से पैसे निकलना शुरू हो गए थे। ऐसा करके उसके खाते से अलग-अलग बार में 46 हजार रुपये निकाल लिए गए।
Next Story
