अंडरवियर में छिपाकर लाया 534 ग्राम सोना जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद

अंडरवियर में छिपाकर लाया  534 ग्राम सोना जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद
X



जयपुर। राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 534 ग्राम सोना बरामद किया। आरोपी ने सोने को पेस्ट के रूप में अपने अंडरवियर में छिपाकर सऊदी अरब के रियाद से जयपुर लाया था। बरामद सोने की अनुमानित कीमत लगभग 66 लाख रुपए है।

सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया यात्री डीडवाना-कुचामन जिले का निवासी है। डीआरआइ की टीम ने उसे 4 नवंबर को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया और 5 नवंबर को आर्थिक अपराध न्यायालय जयपुर में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डीआरआइ अधिकारियों के अनुसार, यह टीम की एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले करीब एक किलो सोना जब्त किया गया था। विभाग अब आरोपी के नेटवर्क और तस्करी के अन्य रास्तों की जांच कर रहा है।


Tags

Next Story