8 लाख की रिश्वत देते हुए सहायक निदेशक की रफ्तार
उदयपुर जोधपुर ।वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन को अपने कार्यालय के चेंबर में ही 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रविंद्र जैन के घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रही है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।
एसीबी की उदयपुर इंटेलिजेंस इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि जीएसटी टीम द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा करवाने की एवज में आरोपी रविन्द्र जैन ने परिवादी से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके लिए परिवादी को बार-बार परेशान किया जा रहा था।
शिकायत पर एसीबी उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में सत्यापन के लिए ट्रैप कार्रवाई की गई। जहां आरोपी को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले में अन्य अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका होने की संभावना है। ऐसे में उनकी भी जांच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। साथ ही आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाश जारी है।