खाटूश्यामजी में चेन स्नेचिंग और चोरी का बडा गिरोह पकड़ाया

खाटूश्यामजी में चेन स्नेचिंग और चोरी का बडा गिरोह पकड़ाया
X

सीकर , खाटूश्यामजी में पुलिस ने चेन स्नेचिंग और चोरी के बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह में बाप-बेटा, बहू, पति-पत्नी और रिश्तेदार शामिल हैं। पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरोह की महिलाएं समूह बनाकर मेले या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमती थीं। वे लोगों को बातों में उलझाकर उनकी सोने की चेन निकाल लेती थीं और मौका पाते ही फरार हो जाती थीं। कभी-कभी चेन तुरंत अपने पुरुष साथियों को सौंप देती थीं, ताकि अगर महिलाएं पकड़ी भी जाएं तो सामान बरामद न हो।पुलिस ने नए साल के मौके पर विशेष योजना के तहत उन्हें दबोचा। सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एंट्री और एग्जिट एरिया पर नजर रखी और संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया।गिरफ्तार लोगों में भूमिका (पत्नी दीपक, नरेडा, हरियाणा), पिंकी (पत्नी मनोज बावरिया, बहरोड़), पूजा (पत्नी सोनू, नरेडा), टीना (पत्नी विकास, नरेडा), शर्मिला (पत्नी रामचंद्र, नरेडा), ज्योति (पत्नी राजकुमार, फिरोजपुर), काजल (पुत्री सुंदरलाल, झज्जर), राखी कुमारी (पुत्री रमेश, गाजियाबाद), दर्शना (पत्नी राजू, गाजियाबाद), कोमल (पुत्री रामानंद, नरेडा), जयपाल (पुत्र चंद्रभान, फिरोजपुर), राजकुमार (पुत्र जयपाल, फिरोजपुर), जयकरण (पुत्र रमेश, हरियाणा), मोहनसिंह (पुत्र भूपसिंह, नरेडा), दीपक (पुत्र राजू, नरेडा), भरतपाल (पुत्र राजेश, नरेडा), रोहित (पुत्र किशनपाल, नरेडा), प्रवीण चौहान (पुत्र उम्मेद सिंह, नरेडा) शामिल हैं।पुलिस अब इस गिरोह द्वारा की गई अन्य घटनाओं की जांच कर रही है और चोरी हुई चेन बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Next Story