वकील को हनी-ट्रेप में फंसाकर 40 लाख रुपए की मांग ,ले युवक ,युवती,गिरफ्तार

बाड़मेर , वकील को हनी-ट्रेप में फंसाकर 40 लाख रुपए की मांग करने वाले युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामला बाड़मेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया।थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, पीड़ित पेशे से वकील है। उसने रिपोर्ट में बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी युवती प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर उसे कमरे पर बुलाया और वहां उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने 40 लाख रुपए की मांग की और पैसे कमल सिंह नामक युवक को देने को कहा। पीड़ित ने आरोपियों को पहले ही 50 हजार रुपए दे दिए थे।जांच में पता चला कि युवती प्रियंका पहले दिल्ली में रह चुकी है और बाद में बालोतरा आई, जहां उसने एक स्पा सेंटर में काम किया। बाड़मेर में किराए के मकान में रहने लगी। कमल सिंह लक्ष्मी नगर, बाड़मेर का रहने वाला है और पहले जिम में ट्रेनर का काम कर चुका है। दोनों ने जल्द अमीर बनने के लिए मिलकर यह साजिश रची थी।पुलिस ने बताया कि युवती ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। 40 लाख रुपए की डिमांड की गई थी और सौदे में कितनी राशि ली गई, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने पहले ही दिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
