डीएसटी की सूचना पर कार्रवाई- अफीम डोडा-चूरा के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |22 May 2024 3:41 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली पुलिस ने 37 किलो 70 ग्राम डोडा-चूरा के साथ दो आरोपितों मांगेराम व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान को लेकर पुलिस टीम गठित की गई। इसी के तहत बुधवार को डीएसटी टीम से मिली सूचना पर सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने जेल चौराहे के पास कृषि भवन के सामने पहुंच कर दो लोगों को पकड़ा । इन लोगों के पास 37 किलो 70 ग्राम डोडा चूरा मिलो, जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपितों उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के दहिया पट्टी करनावल हाल कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी मांगेराव 48 पुत्र बृजपाल जाट व कंकरखेड़ा निवासी रोहित कुमार 27 पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एपडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।
Next Story
