शादी के 8 दिन बाद... पति को मिठाई लेने भेजा और 'जान' के साथ फरार हुई नवविवाहिता!

शादी के 8 दिन बाद... पति को मिठाई लेने भेजा और जान के साथ फरार हुई नवविवाहिता!
X

भागलपुर/सुलतानगंज (बिहार):** सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज आठ दिन बाद ही प्रेम प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता ने अपने पति को चकमा देकर, उसे मिठाई लाने के बहाने दुकान पर भेजा और खुद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

महेशी चौक पर रची गई योजना**

पीड़ित पति के अनुसार, उसका विवाह मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद, नवविवाहिता अपने मायके गई थी। दो दिन ससुराल में बिताने के बाद, पति उसे वापस अपने गांव ला रहा था। महेशी चौक पर पत्नी ने कहा कि वे खाली हाथ ससुराल नहीं जा सकते, इसलिए कुछ मिठाई ले आएं।

जैसे ही पति मिठाई लेने के लिए दुकान पर गया, पहले से तैयार नवविवाहिता **मौके का फायदा उठाकर अपने प्रेमी की मोटरसाइकिल पर बैठकर** गांव छोड़कर चली गई।




मैं अपने जान के साथ जिंदगी जीने जा रही हूँ"**

कुछ मिनट बाद जब पति मिठाई लेकर वापस लौटा, तो पत्नी को न देखकर वह हैरान रह गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पति ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया।उधर से पत्नी ने सीधा जवाब दिया, "मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। **मैं अपने जान के साथ जिंदगी जीने जा रही हूँ**।"इस जवाब को सुनकर पति सदमे में आ गया। उसने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय छेड़ दिया है।





Tags

Next Story