करोड़ की मैरिज के बाद अब 2 करोड़ की डिमांड, ससुर ने किया दुष्कर्म,सात महीने में टूटी हाईप्रोफाइल शादी! 1

हाईप्राेफाइल वैश्य परिवारों के बीच बेटे-बेटी की शादी का रिश्ता हुआ। सात माह बाद बेटी के पिता ने उसकी ससुराल वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी में 1.5 करोड़ खर्च करने के बाद भी दहेज में दो करोड़ रुपये और मांगे गए। बेटी के पति ने यातनाएं दी। दूसरे युवक को परोसने का प्रयास किया। मौका देखकर ससुर ने दुष्कर्म किया। आराेपित हत्या की साजिश कर रहे थे कि बेटी ससुराल से भागकर घर आ गई।
मामला आगरा से जुड़ा हे पीड़ित कमलानगर में रहते हैं। विवाहिता के पिता का कबाड़ का काम है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आराेप लगाया कि नवंबर 2024 में बेटी की शादी न्यू आगरा के परिवार के युवक से की थी। शादी में 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हीरे और सोने के गहने, 40 लाख नकद, गाड़ी और अन्य सामान दिया गया। शादी के बाद ससुराल में बेटी का उत्पीड़न किया गया। परिवार की अकेली बेटी होने का हवाला देकर पिता और भाइयों से दो करोड़ रुपये और लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
सात महीने में टूटी हाईप्रोफाइल शादी! 1.5 Crore की मैरिज के बाद अब 2 करोड़ की डिमांड, ससुर ने किया दुष्कर्मबेटी ने विरोध किया तो पति ने उसे अमानवीय यातनाएं दीं। कमरे में हिडन कैमरा लगाकर बेटी के अश्लील वीडियो रिकार्ड कर प्रसारित करने की धमकी देने लगा। एक दिन सुनसान मकान में ले जाकर अंजान व्यक्ति को माफिया बताते हुए संबंध बनाने को कहा। मना करने पर अवैध हथियार दिखा गोली मारने की धमकी दी। उसकी बात न मानने पर वापस घर आकर मारपीट की। ससुर पहले लाइसेंसी और फिर अवैध हथियारों का जखीरा दिखा डराने लगा। खुद के माफियाओं से संबंध का हवाला देकर डराया।
शादी के सात माह बाद ही थाने तक पहुंच गया मामला
बेटे के दूरी बनाने की बोलकर डराया और दुष्कर्म किया। शिकायत पर पूरा परिवार धमकाने लगा,गला दबाकर मारने की धमकी दी। साजिश कर हत्या को आत्महत्या दिखाने की तैयारी कर ली। अगले दिन बेटी किसी तरह ससुराल से भाग कर मायके पहुंची। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।