फर्जी डिग्रियों के सहारे बनी अफसर, जयपुर की असिस्टेंट फायर ऑफिसर गिरफ्तार

फर्जी डिग्रियों के सहारे बनी अफसर, जयपुर की असिस्टेंट फायर ऑफिसर गिरफ्तार
X


जयपुर। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी डिग्री और डिप्लोमा का सहारा लेने का बड़ा मामला जयपुर में सामने आया है। जयपुर शहर के मालवीय नगर स्थित फायर स्टेशन में पदस्थापित असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान उसकी शैक्षणिक योग्यताओं में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि सरकारी सेवा में चयन के बाद सोबिया सैयद के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांच में खुलासा हुआ कि वह एक ही शैक्षणिक सत्र में अलग अलग संस्थानों से रेगुलर मोड में कई डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर रही थी, जो नियमों के विपरीत है।

जांच में सामने आया कि सोबिया सैयद राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा से रेगुलर मोड में बीटेक कर रही थी। उसी सत्र में उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग नागपुर से फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी रेगुलर मोड में किया। इसके अलावा सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद उसने एक बार फिर एनआईएफएसई से सब फायर ऑफिसर का डिप्लोमा हासिल किया।इतना ही नहीं, उसी शैक्षणिक सत्र में झुंझुनूं जिले की सिंघानिया यूनिवर्सिटी बड़ी पचेरी से भी सब फायर ऑफिसर का डिप्लोमा प्राप्त करना सामने आया है। एक ही समय में चार अलग अलग डिग्री और डिप्लोमा हासिल करने के मामले ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया।एसओजी ने मामले में धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में सोबिया सैयद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य संस्थानों से प्राप्त दस्तावेजों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

Tags

Next Story