जोधपुर में GST टीम पर हमला, ट्रांसपोर्टर ने छीन लिए दो CPU, ट्रक से सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, एक आरोपी गिरफ्तार, डेटा चोरी की आशंका

जोधपुर में GST टीम पर हमला, ट्रांसपोर्टर ने छीन लिए दो CPU, ट्रक से सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर,  एक आरोपी गिरफ्तार, डेटा चोरी की आशंका
X


जोधपुर। गुरुवार सुबह जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम पर हमला हो गया। जयपुर से आई टीम GST चोरी के एक बड़े नेटवर्क पर छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर और उसके स्टाफ ने टीम के साथ मारपीट कर दो कंप्यूटर CPU छीन लिए और ट्रक से सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बासनी थाना प्रभारी नितिन दवे ने बताया कि सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर DGGI की टीम इंडस्ट्रियल एरिया सेकंड फेज में स्थित बिश्नोई रोड लाइंस ऑफिस पर पहुंची। उस समय ऑफिस बंद था और टीम बाहर इंतजार कर रही थी। तभी सुनील बिश्नोई नाम का व्यक्ति आया और ऑफिस खोलते ही CPU निकालकर ले जाने लगा। टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

हमले के दौरान ट्रांसपोर्टर पुखराज खावा और उसके स्टाफ ने हाथापाई करते हुए दो CPU छीन लिए। एक CPU को साथी की कार में रखवाकर वहां से भगा दिया गया, जबकि दूसरा CPU ट्रक में रखकर ले जाया गया। भागते समय ट्रक ने DGGI की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसी बीच एक ऑटो रिक्शा भी इसकी चपेट में आ गया।

सूत्रों के अनुसार, DGGI की टीम स्टील इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े GST चोरी के नेटवर्क की जांच के लिए जोधपुर पहुंची थी। आरोप है कि कई फर्मों के जरिए फर्जी बिल्टी और बोगस बिलिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए की GST चोरी की जा रही थी। टीम को आशंका है कि आरोपियों द्वारा छीने गए CPU में इस नेटवर्क से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा मौजूद हो सकता है।




पुलिस ने मौके से पकड़े गए सुनील बिश्नोई से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। विभागीय जांच में जुड़ी अन्य फर्मों की भी पड़ताल की जा रही है।

Next Story