राजस्थान में ड्रग फैक्ट्री पर बड़ा छापा: 5 करोड़ का माल जब्त, आगर और झालावाड़ पुलिस का संयुक्त 'ऑपरेशन क्लीन

झालावाड़/आगर मालवा। नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आगर मालवा और राजस्थान की झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान झालावाड़ जिले के घाटाखेड़ी गांव में चल रही एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस ऑपरेशन में करीब **5 करोड़ रुपये** मूल्य की ड्रग्स और उपकरण जब्त किए गए हैं।
इस बड़ी कार्रवाई की नींव 20 जनवरी को पड़ी, जब सुसनेर के पास पुलिस ने **फैजान** नामक एक ड्रग पैडलर को 33 लाख रुपये की एमडी ड्रग के साथ पकड़ा था। पूछताछ में फैजान ने खुलासा किया कि वह यह माल झालावाड़ के घाटाखेड़ी निवासी **ताहिर खान** से लाता था, जो अपने ही घर में ड्रग्स बनाने की लैब चला रहा है।
एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली और झालावाड़ पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें कुल **80 पुलिसकर्मी** शामिल थे। 27 जनवरी की रात पुलिस टीम ने घाटाखेड़ी में ताहिर के घर पर घेराबंदी की।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर ताला लटका हुआ था। संदेह होने पर जब पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो ताहिर के पिता **शाहीर खान** और काका **मुनव्वर खान** रंगे हाथों ड्रग्स को ठिकाने लगाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मुख्य आरोपी ताहिर खान अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई ने अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। पुलिस अब इस मामले में आगे के कनेक्शन खंगाल रही है।
---
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।**
**भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:**
* **समाचार:** प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
* **विज्ञापन:** विजय गढवाल (6377364129)
* **सम्पर्क कार्यालय:** भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
