शादी के लिए जोर दे रही प्रेमिका को धोखे से बुला CID अफसर ने किया जानलेवा हमला:,गिरफ्तार

शादी के लिए जोर दे रही प्रेमिका  को धोखे से बुला CID अफसर ने  किया जानलेवा हमला:,गिरफ्तार
X

जयपुर ।हरमाड़ा इलाके के नींदड़ की पहाड़ी पर एक महिला और उसके बेटे की हत्या की कोशिश में सीआईडी के एक अफसर को पुलिस ने हिरासत में लिया हे, महिला उसे पर शादी के लिए जोर दे रही थी , इसी से मुक्ति पाने के लिए सेर सपाट के लिए दोनो को बुला कर उन्हेबख्त कर देने का प्लान था।

पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की किसी की हत्या करने का प्रयास किया गया है। जंगल में एक महिला और बच्चा बुरी तरह से घायल है। सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कांवटिया अस्पताल लेकर गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया हे।

मां-बेटे की पहचान गीता देवी और आशीष (9) के रूप में हुई है। दोनों बांसवाड़ा के रहने वाले हैं। वारदात करने वाले आरोपी को हरमड़ा थाना पुलिस ने दो घंटे बाद पकड़ लिया।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपीसीआईडी उदयपुर जोन के AAO (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) खड़क सिंह ने बताया- वह उदयपुर से पहले बांसवाड़ा में पोस्टेड था। यहां पर उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी। गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने प्लान बनाया कि गीता और आशीष को रास्ते से हटा दिया जाए।

CID अफसर ने महिला और बच्चे पर किया जानलेवा हमला:शादी का दबाव बना रही थी महिला, जयपुर घूमने बुलाकर सुनसान जगह हत्या की कोशिश की


,

Next Story