दोस्त बना दुश्मन:: कपड़ा व्यापारी की रात में शराब पार्टी करने घर आए दोस्त ने कर दी हत्या

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रात में युवक के साथ आए दोस्त ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कालानी नगर निवासी सचिन चोपड़ा की हत्या की गई है। वह कपड़े के थान बेचता था। फिलहाल हत्या के आरोपित सचिन के दोस्त की पहचान नहीं हो पाई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। सचिन की पत्नी मालवा मिल स्थित मायके गई थी। वह उससे मिलने के बाद दोस्त के साथ घर आया था। स्वजन ने बताया कि संदिग्ध दोस्त दो दिन से उसके साथ घूम रहा था। मंगलवार रात में सचिन और दोस्त ने घर में शराबखोरी की।
इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और दोस्त हत्या कर फरार हो गया। सुबह सचिन ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। वह बिस्तर पर पड़ा था। सचिन का मोबाइल भी घर पर नहीं था। संभवत: आरोपित ही मोबाइल ले गया होगा।
दोस्त बना दुश्मन:
पुलिस पहले इसे सामान्य मौत मान रही थी, लेकिन शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का पता चला। रिपोर्ट के अनुसार उसकी गर्दन पर नाखून के निशान हैं। गला घोंटा गया है। कमरे में सामान भी बिखरा था। कमरे में शराब की खाली बोतल भी मिली है।