“मर जाए तब आ जाना…पोस्टमार्टम करवा देंगे” – ड्यूटी ऑफिसर के बयानों पर हंगामा**

“मर जाए तब आ जाना…पोस्टमार्टम करवा देंगे” – ड्यूटी ऑफिसर के बयानों पर हंगामा**
X


जयपुर। राजधानी में पुलिस संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सांगानेर रेलवे यार्ड के पास शुक्रवार दोपहर एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ पी लिया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे मदद मांगने सांगानेर सदर थाने पहुंचे और युवक की लोकेशन निकालने की गुहार लगाई, तो ड्यूटी ऑफिसर ने तंज कसते हुए कहा – **“मर जाए तब आ जाना…पोस्टमार्टम करवा देंगे।”**

परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मदद कर देती तो उनका बेटा रवि आज ज़िंदा होता। मरने से पहले रवि ने बड़े भाई गणेश को फोन पर कहा – “मैं ज़हर खा रहा हूं, सबको छोड़कर जा रहा हूं।” इस बयान के बाद परिवार तुरंत थाने पहुंचा, मगर मदद नहीं मिली।

घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags

Next Story