डार्क नेट द्वारा विदेशी पार्सलों के ज़रिए हो रही ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश

डार्क नेट द्वारा विदेशी पार्सलों के ज़रिए हो रही ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश
X


डार्क नेट द्वारा विदेशी पार्सलों के ज़रिए हो रही ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान ने डार्क नेट द्वारा विदेशी पार्सलों के ज़रिए हो रही ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 41 लाख रुपए से अधिक का लगभग 325 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद करके अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।

एनसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फ्रांस और जर्मनी से भेजे गए अंतरराष्ट्रीय पार्सलों में छिपाई गई ड्रग्स की खेप को एनसीबी जयपुर ने जब्त किया जो 324.65 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ है जिसकी कीमत 41.01 लाख से अधिक बताई जा रही है। शुरुआत में गत 11 अप्रैल को जयपुर स्थित विदेशी डाकघर (एफपीओ) पर फ्रांस से आए एक पार्सल में 26.32 ग्राम कोकीन मिली जिसकी कीमत 13.16 लाख रुपए थी।

Next Story